करतला ब्लॉक:-(नरेश पटेल की रिपोर्ट):आज दिनांक 27/11/2022 को सर्व श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति करतला ईकाई का आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत नोनबिर्रा स्थित माँ डंगनेश्वरी के प्रांगण में आयोजित किया. कार्यक्रम में सर्व प्रथम भगवान बजरंग बलि हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात जिला सर्व श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति कोरबा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का गमछा और श्री फल से सम्मान किया गया. उसके पश्चात सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समाज के विकास के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया. कार्यक्रम में जिला सर्व श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति कोरबा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास. कोषाध्यक्ष. कृष्ण कुमार. सयुंक्त सचिव रामानुजन श्रीवास. रमेश श्रीवास. उदय राम. प्रमोद श्रीवास. रिखी राम पवन कुमार. संरक्षक श्री रामकृष्ण श्रीवास. दामोदर प्रसाद श्रीवास. धनी राम. सखाराम. नेत राम. करतला ईकाई से अध्यक्ष जय लाल श्रीवास. रामप्रताप उपाध्यक्ष. कोषाध्यक्ष श्री राम खिलावन सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास. सह सचिव विजय कुमार. मनहरन श्रीवास. मदन. पंडित. जोत राम. सहित करतला ईकाई से सभी सदस्य उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से मंच का संचालन श्री सोम प्रकाश श्रीवास (तूमान) के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन श्री राम खिलावन श्रीवास (नोनबिर्रा) द्वारा किया गया!

