ढेलवाडीह -: श्री बाल हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सर्व सनातन समाज ढेलवाडीह के तत्वाधान में बीकन खेल मैदान में सामूहिक चालीसा पाठ व महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें एस.ई.सी.एल के उपक्षेत्रीय प्रबंधक डी.एस.बी श्री एन.के राय व सिंघाली खान प्रबंधक श्री खूंटे ने भी शिरकत की, और अपने नैतिक व धार्मिक जीवन के विचार प्रेरणा से जनों को अवगत कराया व भगवान रूपी बच्चों की सराहना कर शुभकामनाएं दीं । जन्मोत्सव के सह कार्यक्रम में प्रतिभाओं के सम्मान हेतु अतिथि कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौहान, कटघोरा न.पा अध्यक्ष राज जयसवाल, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष गोरे लाल व न.पा बांकी मोंगरा के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने श्रेष्ठ सुसज्जित भारत का प्रशस्ति चिन्ह भेंट किया, जिसमें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को, कीर्तन मंडली की माताओं को, जीव संरक्षण संकल्पित गौसेवकों को, धर्म संचार हेतु अग्रसर श्री मानस अमृत मंडली, नैतिक शिक्षण दल, प्रभुजन सेवकों को व निस्वार्थ भगवान सेवकों को मंच पर सम्मानित किया । उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से कटघोरा भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, मंडल महामंत्री ईश्वर यादव, श्याम सिंह, निखिल उसरवर्षा, मेघेश चंद्रा, सुयश सिंह, कुमार साहू, विकास बर्मन, अंकित चौहता, निखिलेश्वर साहू, रामगोपाल कंवर, लोकेश चंद्रा, नंद किशोर पंडित, पीयूष राणा, दीपक वर्मा व ग्राम व कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
