सीपत:-करंट बिछाकर 8 जंगली सुअरों का शिकार…8 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, 6 गिरफ्तार 2 फरार

Date:

Share post:

सीपत:-(रितेश सिंह की रिपोर्ट)।करंट बिछाकर जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है, जिसमें पिछले दिनों एक वन विभाग के सहायक ग्रामीण युवक की भी मौत हुई, जिसके बाद पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, ठीक उसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें शिकारियों के करंट की चपेट में आकर 8 सुअरों की मौत हुई है, जिसे एक फार्महाउस में रखकर काटा जा रहा था, जहाँ वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत वन सर्किल ठरकपुर बिट के आरएफ-2 के ग्राम हिंडाडीह (विश्रामपुर) बंधिया खार में ठरकपुर निवासी नागेश्वर पटेल के फार्महाउस में। प्लाट के चौकीदार इतवार सिंह धनुहार पिता लक्षमण उम्र 40 वर्ष अपने छोटे भाई संतोष सिंह उम्र 22 वर्ष सहित अन्य छह लोगों के साथ बुधवार की शाम जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए प्लाट में लगे विद्युत खम्भे से खेत के आसपास 1 सौ मीटर तक विद्युत तरंगित खुला तार बिछाया था। तार लगाने के बाद सभी लोग अपने घर चले गए।

फिर रात 3 बजे शिकार का मुआयना करने वापस प्लाट आये तो देखा की 8 जंगली सूअर करंट प्रवाहित बिजली तार के चपेट में आकर मौके पर मरे पड़े है। आरोपियों ने करंट को बंद किया और सभी 8 मृत जंगली सुअर को खेत के बीच मे बने पम्प हाउस के अंदर रख दिया। मुखबिर के माध्यम से वन विभाग को घटना की जानकारी मिली तो उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन परिक्षेत्र के कर्मचारी और वन समिति अध्यक्ष राजेश्वर कौशिक के साथ बिलासपुर उड़नदस्ता दल की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से फार्महाउस से 08 जंगली सूअर, जिसमें 5 नग मृत एवं 3 नग टुकड़ों में जप्ती किये । मृत सुअरों में 4 वयस्क और 4 शावक थे जिनमें से 3 वयस्क शावक को काट कर गोश्त बना लिया गया था।

रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी….

वन विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे शिकारगाह फार्महाउस में छापेमारी कार्यवाही करते हुए आरोपी मुख्य आरोपी प्लाट के चौकीदार इतवार सिंह धनुहार हिंडाडीह,गैतराम धनुहार पिता फिरतुराम उम्र 40 वर्ष हिंडाडीह, नारायण सिंह गोंड पिता फिरतु सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष टिकरीपारा ठरकपुर,लक्ष्मण सिंह धनुहार पिता अवधराम उम्र 55 वर्ष हिंडाडीह,बाबूलाल पटेल पिता नेतराम पटेल उम्र 55 वर्ष दर्राभांठा अकलतरा को प्लाट में ही मांस काटते पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 1क्विंटल 70 किलो मांस और 5 मृत सुअर जब्त किया। जबकि मौके से आरोपी संतोष सिंह और चैतराम गोंड पिता बेदराम दोनों भदरापारा हिंडाडीह मौके से फरार थे। कार्यवाही में वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेश्वर कौशिक, डिप्टी रेंजर अजय बेन,परिसर रक्षक ठरकपुर केशव गिरी गोस्वामी, वनरक्षक सचिन राजपूत, राजकुमार चेलकर का विशेष योगदान रहा।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!