बाकी मोगरा (विनोद साहू की रिपोर्ट)-: बांकी मोंगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा जी द्वारा आज ग्राम सुमेधा में सजग अभियान के तहत नवरात्री शुरू होने के पूर्व ग्रामीणों से चर्चा कर कानून की जानकारी दी गई और अधिकारों पर चर्चा की गई ।
थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा जी द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के मध्य जाकर अवैध शराब बिक्री, नशा, साइबर फ्रॉड, वाहन चलाने और महिलाओं एवं बच्चों के अपराध के संबंध में जानकारी दी।
ग्रामीणों को बिना हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल न चलाने और नशे में वाहन नहीं चलाने की नशीहत दी, मोडिफाइड साइलेंसर के उपयोग के खतरों के बारे में भी बताया गया । सभी तरीको के अपराधों से सचेत रहने एवं दंडो के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी चमन सिन्हा जी, क्षेत्रीय पार्षद किशन केवट जी, एवं थाना स्टॉफ वैष्णों जी, रोहित राठौर, एवं ग्रामीण महिला, पुरुष काफी मात्रा में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त किए।


