चाकाबुडा (विनोद साहू की रिपोर्ट) -: आज शुक्रवार को ब्लांक संयोजक -डां जी.आर.प्रभुवा प्रभारी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा) द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय तिवरता में आयुविद्या कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें छात्र-छात्राओं का प्रकृति प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनका ऊंचाई एवं वजन लिया गया। स्वास्थ्य सुमन के माध्यम से हाथ धोने की विधि बताई गई ,साथ ही मौसमी बीमारियों के बचाव के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डां विजय कंवर (A.M.O पाली क्लीनिक कोरबा) प्राचार्य – जे.एल.राज ,प्रेम कुमार शिक्षक बबीता चौहान-योग प्रशिक्षक योगेश नेताम एवं स्कूल- के शिक्षक- शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय तिवरता में आयुविद्या कार्यक्रम रखा गया
Date:


