बांकी मोंगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट) -: हथकरगा दिवस पर माँ नीरा बुनकर समिति बांकी मोंगरा द्वारा बांकी मोंगरा में बुनकर समाज का अम्बेडकर नगर हथकरगा केन्द्र में महिला बुंकरों को पुरत्साहित करने के उदेश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा, श्रीमती गीता देवांगन, राजेन्द्र कवर, लक्ष्मी देवांगन, उपस्थित हुए ।
निशांत झा – महिला बुंकरों द्वारा संगठित होकर एक दूसरे को सहयोग करते हुए हथकरगा को एक नई दिशा प्रदान कर रही है। एक उत्तम स्तर का कपड़ा तैयार कर देश में अपनी पहचान बनाने के लिए अग्रसर है। सरकार हथकरगा को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करती है। रोजगार का एक अच्छा अवसर है।
इस कार्यक्रम में बांकी मोंगरा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिला बुनकर जो छोटे छोटे स्तर पर अपने घरों में कार्य कर रहे है संगठित होकर एक दूसरे को सहयोग करते हुए कार्य कर रहे है।
