जिला सक्ती, 31 अगस्त 2025। आम आदमी पार्टी जिला सक्ती के अध्यक्ष ईश्वर साहू ने कहा कि किसानों की समस्याओं को अनदेखा करने वाली सरकार को अब किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। खाद की कमी, बढ़ते दाम और कर्ज के बोझ के खिलाफ 01 सितंबर 2025 को कचहरी चौक, सक्ती में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
टिकेश्वर चंद्रा जिला अध्यक्ष ओबीसी विंग ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए किसानों ने लगभग 1200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, लेकिन समय पर खाद उपलब्ध न होने से उनकी परेशानियाँ कई गुना बढ़ गई हैं। मजबूरी में किसानों को निजी विक्रेताओं से यूरिया (₹266 का) ₹1000 में और डीएपी (₹1350 का) ₹2000 में खरीदना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बारिश के इस महत्वपूर्ण समय में खाद की अनुपलब्धता सीधे फसल उत्पादन पर असर डालेगी। यदि एक सप्ताह में आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो फसलें खराब हो सकती हैं और कर्ज तले दबे किसान और गहरे संकट में चले जाएंगे।
लतेल करियारि जिला सचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कई बार जिला प्रशासन एवं सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। किसानों की जायज मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी यह आंदोलन करेगी और हर स्तर पर उनकी आवाज बुलंद करती रहेगी। शक्ति जिला के सभी किसानों से निवेदन करते हैं कि वह अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल होकर यूरिया डीएपी खाद की कमी को पूरा करने की मांग करें और अपनी आवाज को बुलंद करें।