जैतहरी से सिवनी होते हुए वेंकटनगर पहुंच मार्ग सुधार करने के संबंध मे से सिवनी से सेमरवार के साथ होते हुए वेंकटनगर पहुंच मार्ग लगभग 20 वरषो से जरजर हालत मे ग्राम पंचायतो को आपस में जोडता है, जो अधिक जर्जर होने के कारण आने-जाने में दिक्कतों का सामना मना करना पड़ता है। जिसका सुधार के लिए दिनांक 25.07. 2025 को ज्ञापन के माध्यम से माग किया गया था, लेकिन ज्ञापन में किसी भी प्रकार के संज्ञान नहीं लिया गया है।
उसके संदर्भ में दिनाक 16:09 2025 को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री फुन्देलाल सिंह मार्को जी. कम्य जिला अध्यक्ष की गुड्डू चौहान एवं रेखा राठौर जनपद सदसय मिथुन राठौर ने बताया की शिवानी तिराहा आदर्श ग्राम में 11:00 बजे रोड जाम किया जाएगा। अतः उक्त मार्ग के संबंध में पत्र आपकी ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित है।
(राजीव सिंह) अध्यक्ष जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) जैतहरी, दिनांक 9/09/025



