थाना जैतहरी व्दारा गुमशुदा लडकी को बरामद किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया
विवरण –दिनांक 01.09.25 को फरियादी बैसाखू सिहं राठौर पिता रामकुमार राठौर निवासी ग्राम धनगवां दर्री टोला थाना जैतहरी ने रिपोर्ट लेख कराया कि मेरे चार लडकिया है । तीसरी दुर्गा सिहं राठौर उम्र 18 वर्ष की है । मै कल दोपहर करीब 01 बजे मवेशी चराने के लिये घर के पास बगीचे मे चला गया था मेरी पत्नी रिश्तेदारी मे ग्राम टांकी चली गई थी । घर मे मेरी लडकी दुर्गा राठौर थी । शाम करीब 05 बजे मै तथा मेरी पत्नी घर पहुंचे तो मेरी लडकी दुर्गा राठौर घर मे नही थी । फिर मै अपनी लडकी की पता तलास गावं एवं नात रिश्तेदारी में किया लेकिन लडकी दुर्गा का कहीं कोई पता नही चल रहा है । रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जांच मे लिया गया ।जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु निर्देश दिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्ग निर्देशन में जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 10.09.25 को गुमशुदा लडकी दुर्गा राठौर को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि विनोद द्विवेदी , आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।


