थाना जैतहरी व्दारा गुमशुदा लडकी को बरामद किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया

Date:

Share post:

थाना जैतहरी व्दारा गुमशुदा लडकी को बरामद किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया
विवरण –दिनांक 01.09.25 को फरियादी बैसाखू सिहं राठौर पिता रामकुमार राठौर निवासी ग्राम धनगवां दर्री टोला थाना जैतहरी ने रिपोर्ट लेख कराया कि मेरे चार लडकिया है । तीसरी दुर्गा सिहं राठौर उम्र 18 वर्ष की है । मै कल दोपहर करीब 01 बजे मवेशी चराने के लिये घर के पास बगीचे मे चला गया था मेरी पत्नी रिश्तेदारी मे ग्राम टांकी चली गई थी । घर मे मेरी लडकी दुर्गा राठौर थी । शाम करीब 05 बजे मै तथा मेरी पत्नी घर पहुंचे तो मेरी लडकी दुर्गा राठौर घर मे नही थी । फिर मै अपनी लडकी की पता तलास गावं एवं नात रिश्तेदारी में किया लेकिन लडकी दुर्गा का कहीं कोई पता नही चल रहा है । रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जांच मे लिया गया ।जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु निर्देश दिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्ग निर्देशन में जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 10.09.25 को गुमशुदा लडकी दुर्गा राठौर को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि विनोद द्विवेदी , आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!