सक्ती/शुभ संकेत: भारतीय युवा खेल शिक्षा महासंघ द्वारा राष्ट्रीय और राज्य स्तर में विजेता छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 11 जनवरी से 15 जनवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल चैंपियनशिप-2025 में सक्ती क्षेत्र के गोबरा विकासखंड के ग्राम चुरतेला के पूर्वेश यादव प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। इस अंतराष्ट्रीय स्पर्धा में नेपाल तथा भारत के सभी राष्ट्रीय स्तर के बच्चों ने भाग लिया था। अपने आयुवर्ग अंडर-17 में पूर्वेश यादव ने 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाकर स्वर्ण पदक और अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।


पूर्वेश यादव के इस सफलता से उनके पिता श्री राकेश यादव जी, माता श्रीमती लता यादव जी और उनके कोच श्री लोमश कुमार जी अत्यंत प्रसन्न हैं, क्योंकि पूर्वेश ने न सिर्फ अपना बल्कि अपने साथ अपने गांव, विद्यालय, समाज, प्रांत और राष्ट्र का नाम रोशन किया। पूर्वेश संत मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, गोबराभांठा के होनहार छात्र हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखते हैं। छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कोच लोमस कुमार ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा इसी प्रकार हमारे छत्तीसगढ़ के युवा हमारे देश का नाम रोशन करते रहें। साथ ही यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जी ने कहा कि होनहार, प्रतिभावान तथा कर्तव्यनिष्ठ छात्र हमारे भविष्य के कर्णधार है।
