Sanam Teri Kasam : फिर से रिलीज हो रही फिल्म “सनम तेरी कसम”, एडवांस बुकिंग में बिके 20 हजार टिकट

Date:

Share post:

Sanam Teri Kasam: फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दूसरी तरफ फिल्म के गानों ने हर किसी का दिल जीत लिया था. आज भी इस फिल्म के गानों को लोग सुनना काफी पसंद करते हैं. बता दें, यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. जहां फिल्म की कहानी ने हर किसी को भावुक कर दिया था. अब यह फिल्म फिर से 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. जहां आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग 

फिल्म सनम तेरी कसम साल 2016 के बाद अब फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जहां फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो दर्शक फिल्म को फिर से देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. अगर फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस फिल्म के 20, 000 टिकट्स बिक गए हैं. इस तरीके से देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. जहां इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल सकता है.

2 करोड़ रूपये की ओपनिंग की उम्मीद 

एडवांस बुकिंग के हिसाब से यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 2 करोड़ रूपये की ओपनिंग कर सकती है. जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब फिल्म ने एक करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. बता दें, इसी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी रिलीज होने जा रही है. जहां अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी. अब यह देखने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!