कोरबा/शुभ संकेत: राष्ट्रीय सेवा योजना में रहने वाले छात्रों को आगे बढ़ने हेतु देना होता है, NSS B प्रमाण पत्र परीक्षा। विद्यालय से A प्रमाण पत्र करके आने वाले और महाविद्यालय में जुड़ने वाले दोनों तरह के स्वयं सेवक देते हैं परीक्षा। B प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु आवश्यक अहर्ताएं हैं- महाविद्यालय में NSS स्वयं सेवक के रूप में पंजीयन, A प्रमाण पत्र यदि हो तो 120 घंटे का कार्य, यदि A प्रमाण पत्र ना हो तो 240 घंटे का कार्य होना चाहिए, कम से कम एक इकाई शिविर। ये सब होने पर ही स्वयं सेवक परीक्षा में बैठ सकते हैं। Nss में पूछे जाने वाले सवाल स्वयं सेवकों के कार्य से ही संबंधित होता है, जो वो अपने सामाजिक कार्यों या शिविरों में करते हैं। यह परीक्षा छात्रों के व्यक्तित्व विकास और एक सजग व जागरूक नागरिक बनने की महत्वपूर्ण इकाई है।


B प्रमाण पत्र का मौखिक परीक्षा रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा संपन्न कराई जाती है। सत्र 2024-25 के रासेयो B प्रमाण पत्र परीक्षा 41 स्वयं सेवकों ने दिया परीक्षा। कटघोरा महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव दयाल पटेल जी द्वारा लिया गया मौखिक और स्वयं सेवकों को किया जागरूक, प्रेरित और सजग। साथ ही बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार, रामकुमारी राठिया, वरिष्ठ स्वयं सेवक सत्येंद्र राठिया, रविन्द्र राठिया आदि C प्रमाण पत्र स्वयं सेवकों द्वारा परीक्षा मित्र के रूप में कार्य किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय पटेल और श्रीमति मधु कंवर जी के संरक्षण में परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रासेयो अतिथि शिक्षकों का स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके आगमन पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।