दीपका –: शासकीय हाई स्कूल विजयनगर भवन में संकुल विजयनगर के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक व हाईस्कूल की प्रथम कक्षाओं यथा पहली, छठवीं एवं नवमी के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को गणमान्य जनप्रतिनिधियों, प्राचार्य संग समस्त प्रधानपाठको व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही उपस्थित पालकों ने सम्मान पूर्वक चंदन तिलक लगाकर,आरती उतार कर व माला पहनाकर मुंह मीठा करते हुए पाठ्य-पुस्तक प्रदान कर औपचारिक प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, अतिविशिष्ट अतिथि सरपंच सुभद्रा कंवर, विशिष्ट अतिथि गणों में शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष दीपक कंवर,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंद्रभवन सिंह,धजाराम चौहान, वीर सिंह, रामलाल देवांगन, अरुण कुमार कंवर आदि ने सहभागिता निभाई। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य भैयाराम कंवर ने हाईस्कूल विजयनगर को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन हेतु हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया, सरपंच सुभद्रा कंवर ने हाईस्कूल विजयनगर में भृत्य की आवश्यकता हेतु प्रयास का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य नीलू अवस्थी ने स्वागत उद्बोधन में ग्राम के अधिकाधिक प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों व पालकों को शालेय गतिविधियों व शाला सुझाव हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने अपील की। शाला प्रवेशोत्सव की उपयोगिता,महत्व व प्रासंगिकता पर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला विजयनगर सर्वेश सोनी ने सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अपील करते हुए कहा कि ए स्कूल सरकारी नाव बस के हे। असल म एहर हमर गांव के ए
थीम आज भी हमारे छत्तीसगढ़ में प्रासंगिक है। वरिष्ठ व्याख्याता कमला पटेल ने उपस्थित जनों की सक्रिय उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुग्घर व ओजस्वी संचालन व्याख्याता डा.अनिता पटेल ने किया।अंत में सरपंच,जनपद सदस्य के साथ उपस्थित जनों ने एक पेड़ मां के नाम हेतु नीम व सीताफल का पौधारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा सिदार, मोनिका तिर्की, सुमन खलखों, सुमन चौबे, प्रमिला राजवाड़े, लीली ग्रेस कुजूर, कमलसिंह मरकाम,वीणा पांन्डेय,संध्या रानी ठाकुर, प्रेमलता सोनी, सरस्वती कश्यप, रविन्द्र ओगरे , पुष्पलता महेश,भृत्य हरिराम पटेल, रसोईया आनंद कुंवर यादव, लता, कांति,ज्योति व छात्र रवि प्रजापति के साथ नवमी, दसवीं के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विगत सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं बोर्ड में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्राओं को भैयाराम कंवर ने घोषित नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।कक्षा नवमी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को धजाराम चौहान ने नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।