सियान सदन भवन जर्जर ,भाजयुमो छ:ग प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सौंपा ज्ञापन

Date:

Share post:

बांकीमोंगरा -: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा स्थित सियान सदन भवन काफी दिनों से जर्जर हो चुका है । जिसके जीर्णोद्धार के लिए मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति के माध्यम से सिनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष पति व भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को ज्ञापन सौंपा है । विकास झा ने जल्द ही सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने का आश्वासन दिया , उन्होंने कहा कि बांकीमोंगरा में वृद्धजनों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त भवन अति आवश्यक है । इसे शीघ्र ही पुरा किया जाएगा इसके अलावा आगामी एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए समिति को प्रेरित किया गया । इस दौरान मुन्ना लाल साहु अध्यक्ष , अशोक कुमार पाण्डेय , हरिशंकर दिवाकर , देवनाथ पाल , कन्हैया लाल , रोहिणी कश्यप , श्याम लाल निषाद , मुन्ना पटेल , विजय तिवारी , अनिल कुमार दुबे , प्रेम लाल साहु , पार्षद प्रमोद सोना , अनुपम महंत के अलावा बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे । सभी ने कार्यक्रम से पूर्व भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा का श्रीफल से स्वागत किया गया । जिस पर विकास झा अभिवादन करते हुए कहा कि जो समस्या है उसे धीरे-धीरे पुरा करने का प्रयास करुंगा । बांकीमोंगरा नगर में बनी समस्या को दूर करना मेरा पहला प्राथमिकता है , आने वाले दिनों में विभिन्न समाज के लिए भवन बनवाया जाएगा ताकि समाज में आने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने में आसानी हो । इसके अलावा प्रमुख त्यौहारों को सभी वरिष्ठजनों के साथ मिलकर मनाया जाएगा।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

दीपका में किया गया कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व ईडी का पुतला दहन

कोरबा -: केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने...

खाना सब्जी बना रही युवती के ऊपर उछला सांप, कुकर में बन रहा सब्जी जल कर खाक, जितेंद्र सारथी के टीम ने किया रेस्क्यु

कोरबा -: कोरबा जिले में पहली बार सांप की वजह से सब्जी जलकर खाक होने की घटना सामने...

विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला,  बाल–बाल बचे विधायक….

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरंग विधायक और अनुसूचित...
error: Content is protected !!