शुभ संकेत/देश;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)अगस्त महीने की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए कई अहम बदलावों के साथ हुई है, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर पड़ेगा। इनमें गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी से लेकर UPI ट्रांजैक्शंस के नए नियम, क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस का बंद होना और हवाई ईंधन के दाम बढ़ने जैसे कई बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं इन 5 बड़े बदलावों के बारे में…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में ₹33.50 सस्ता होकर ₹1631.50 में मिल रहा है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत ₹34.50 घटकर ₹1769 हो गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2. UPI उपयोगकर्ताओं के लिए नए नियम लागू
अब एक दिन में किसी एक UPI एप से अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा।
ऑटो-पे ट्रांजैक्शंस दिन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के बीच प्रोसेस नहीं होंगे।
पेमेंट अटकने पर उसका स्टेटस केवल 3 बार ही चेक किया जा सकेगा, वो भी हर बार 90 सेकेंड के अंतराल पर।
चार्जबैक रिजेक्ट होने पर बैंक को अब NPCI से दोबारा अनुमति नहीं लेनी होगी, जिससे विवाद समाधान प्रक्रिया तेज होगी।
3. SBI ने क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला फ्री इंश्योरेंस कवर बंद किया
SBI कार्ड ने अपने को-ब्रांडेड ELITE और PRIME क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर 11 अगस्त से बंद करने का फैसला लिया है। पहले इस कवर के तहत 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का बीमा मिलता था।
4. हवाई ईंधन ATF के दाम में 3% बढ़ोतरी
ऑयल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में ₹2677.88 प्रति किलोलीटर यानी 3% की बढ़ोतरी की है। अब इसकी कीमत ₹92,021.93 प्रति 1000 लीटर हो गई है। इससे हवाई टिकट की कीमतों में इजाफा होने की संभावना है।
5. डिजिटल लेन-देन में सीमाएं बढ़ीं, नियंत्रण कड़े
UPI से जुड़े नए नियमों के चलते अब उपभोक्ताओं को बैलेंस चेक और ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करने में सीमाएं झेलनी पड़ेंगी। वहीं, निर्धारित समय में ही ऑटो-पे ट्रांजैक्शन प्रोसेस होंगे।
अगस्त महीने की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए कई अहम बदलावों के साथ हुई है,
Date:
