छत्तीसगढ़ में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत….

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद का विस्तार अब ज्यादा दूर नहीं लग रहा है। कैबिनेट के साथ-साथ भाजपा संगठन में भी विस्तार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों और नेताओं के संकेतों के मुताबिक, आने वाले कुछ ही दिनों में दो खाली मंत्री पद भरे जाएंगे, और भाजपा संगठन की नई कार्यकारिणी भी घोषित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस वक्त दिल्ली प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात की।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्यों, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य और नक्सल समस्या जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इधर शुक्रवार को ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और संगठन महामंत्री पवन साय भी अचानक दिल्ली रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए किरण देव ने बताया कि वे दिल्ली में पार्टी संगठन की अहम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए कि इस बैठक के बाद प्रदेश में मंत्री मंडल विस्तार के साथ-साथ संगठनात्मक नियुक्तियों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।


कैबिनेट में शामिल किए जाने की दौड़ में जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें तीन बार के मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। बता दें कि रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनके विभागों का बंटवारा अब तक नहीं हुआ है।फिलहाल ये दोनों विभाग मुख्यमंत्री के पास ही हैं, लेकिन जल्द ही इनका भी पुनर्गठन हो सकता है।

भाजपा संगठन में भी बदलाव की तैयारी पूरी है।
नए प्रदेश संगठन में 2 प्रदेश महामंत्री, 7 मोर्चा अध्यक्ष और 30 प्रकोष्ठों के प्रमुख बनाए जा सकते हैं।
भाजपा नेताओं के अनुसार अगले 20 दिनों के भीतर इसकी घोषणा संभव है। मुख्यमंत्री स्वयं कई बार मीडिया में कह चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार जल्द होगा, और अब जब भाजपा के बड़े नेता दिल्ली में जुटने लगे हैं, तो यह तय माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही राजनीतिक स्तर पर बड़ी हलचल देखने को मिलेगी।अब देखना यह होगा कि किसे मिलेगी मंत्री पद की शपथ और किसे मिलेगी संगठन में अहम जिम्मेदारी।

Related articles

जैतहरी से सेमरवार तक पी डब्ल्यू डी का सड़क है यह

जैतहरी से सेमरवार तक पी डब्ल्यू डी का सड़क है यह सड़क जर्जर हालत में है बरसात के...

छत्तीसगढ़: प्राइवेट स्कूलों का फीस तय कर सकती है राज्य सरकार, हाईकोर्ट ने फीस रेगुलेशन एक्ट 2020 को बताया संवैधानिक

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़ (प्रकाश साहू की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर विराम लग सकता है...

युक्तियुक्त करण से ग्रामीण शिक्षा में आया सकारात्मक बदलाव, विद्यार्थियों में लौटी पढ़ाई की रुचि

शिक्षिका राजमणी टोप्पो ने जीव विज्ञान की पढ़ाई को बनाया सरल, बच्चों का बढ़ाया आत्मविश्वास जीव विज्ञान हुआ आसान,...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 02 अगस्त को होगी जारी

कोरबा जिले के 80 हजार 660 किसानों को मिलेगा 19.32 करोड़ रुपये का लाभ कोरबा -: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
error: Content is protected !!