थाना पेंड्रा क्षेत्र के ग्राम करगी खुर्द घाटोलीपारा निवासी एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट

Date:

Share post:

थाना पेंड्रा क्षेत्र के ग्राम करगी खुर्द घाटोलीपारा निवासी एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका स्वराज ट्रैक्टर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिस पर थाना पेंड्रा में धारा 303(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार, थाना गौरेला क्षेत्र के ग्राम कोटखारा निवासी फरियादी ने सोनालिका ट्रैक्टर चोरी की सूचना दी थी, जिस पर धारा 303(2), 312(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया।

 

दोनों मामलों में जांच को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश चंदेल, एसडीओपी निकिता तिवारी मिश्रा और डीएसपी दीपक मिश्रा के पर्यवेक्षण में तकनीकी और मैदानी स्तर पर कार्रवाई की गई। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीकी पहलुओं के विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई और मध्यप्रदेश राज्य में उनकी उपस्थिति की पुष्टि के उपरांत टीमों को रवाना कर दबिश दी गई।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

 

1. युवराज राठौर पिता नयाप्रसाद राठौर, उम्र 19 वर्ष

 

2. मुगन सिंह राठौर उर्फ अंकित पिता संतोष राठौर, उम्र 21 वर्ष

 

3. साहिल राठौर पिता शोभाराम राठौर, उम्र 19 वर्ष

 

4. शिवम राठौर पिता सोहनलाल राठौर, उम्र 19 वर्ष

 

5. शिवम राठौर पिता देवनारायण राठौर, उम्र 19 वर्ष

 

(सभी निवासी – थाना जतहरी जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश)

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टरों की रेकी कर चोरी करते थे और बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य जिलों में बेच देते थे। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी चौकी वेंकटनगर जिला अनूपपुर में इसी तरह से ट्रैक्टर चोरी की वारदात करने की जानकारी भी आरोपियों ने दी है। संपूर्ण कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर इंजन सहित, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, चार मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

इस कार्रवार्ड में थाना पेंडा एवं थाना गौरेला की संयक्त टीम तथा

Related articles

रोजगार और पुनर्वास की मांग पर 13 अगस्त को भू विस्थापित घेरेंगे कटघोरा एसडीएम कार्यालय……

घेराव को सफल बनाने के लिए गांव गांव में बैठक, पीड़ित भू विस्थापित किसानों को किया जा रहा...

मंत्री लखन लाल देवांगन ने 10 हज़ार से अधिक बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पवित्र पर्व

शुभ संकेत/कोरबा: कोरबा में राखी इस बार कुछ खास रहा।जब शहर के लोकप्रिय जननेता, स्थानीय विधायक और वाणिज्य,...

कोरबा में 79 लाख रुपये के ब्याज घोटाले का पर्दाफाश, बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

नगर निगम कोरबा के बैंक खाते में जमा की जाने वाली राशि में करोड़ों के हेरफेर के मामले...

भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी

बांकीमोंगरा -: प्रदेश भर सहित कोरबा जिले में इस बार राखी का त्योंहार को लोगों ने भारी उत्साह...
error: Content is protected !!