भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती के नया जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह अजगल्ले को बनाया गया क्षेत्र में खुशी की लहर

Date:

Share post:

जिला ब्यूरो चीफ हलधर साहू

जिला सक्ती-के भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह अजगल्ले की नियुक्ति की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है। सभी कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मालखरौदा के  वर्तमान में सरपंच पति है एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि हैं , आपको बता दें की रंजीत अजगल्ले एक सरल स्वभाव संघर्षशील मिलनसार लोकप्रिय सम्मानित नेता हैं, जो गांव की विकास को लेकर हमेशा आगे रहता है, जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह अजगल्ले ने सभी का अभार व्यक्त किया है धन्यवाद दिया है। मैं निष्ठावान से कार्य करूंगा, संगठन को मजबूत बनाऊंगा

*नियुक्ति की मुख्य बातें:*

– *रंजीत अजगल्ले की नियुक्ति*: भारतीय जनता पार्टी ने रंजीत अजगल्ले को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
– *क्षेत्र में खुशी*: उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर है और सभी कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें बधाई दे रहे हैं।
– *शुभकामनाएं*: सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रंजीत अजगल्ले को उनके नए पद पर शुभकामनाएं दी हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।

उम्मीद है कि रंजीत अजगल्ले की नियुक्ति से पार्टी को क्षेत्र में और अधिक मजबूती मिलेगी और वे अपने नेतृत्व से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!