शुभ संकेत/कोरबा:-शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सर्वमंगला मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। सोमवार को शुभ मुहूर्त में विधि-विधानपूर्वक घट स्थापना की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 11 हजार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए, जिनकी रोशनी से पूरा परिसर भक्ति और आस्था से आलोकित हो उठा।
राजपुरोहित नमन पांडे ने बताया कि नवरात्रि की स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का क्रम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि माता सर्वमंगला सबकी मनोकामनाएँ पूरी करती हैं, यही कारण है कि हर साल दूर-दूर से श्रद्धालु यहां अपनी अटूट आस्था लेकर पहुंचते हैं।
इस मौके पर प्रसिद्ध कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने माता रानी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वहीं प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने भी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंधन समिति ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर में भव्य सजावट की गई है और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।


