शुभ संकेत अनूपपुर/जैतहरीःमुख्य समस्या: अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत चोरभठी के 12 पात्र हितग्राही, जो आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग बाहुल्य जाति के हैं और जीर्ण-शीर्ण कच्चे घरों में रह रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
भ्रष्टाचार का आरोप: पात्र व्यक्तियों को आवास नहीं मिल रहा, जबकि साधन संपन्न और पक्के मकान वाले अपात्रों को इस योजना का लाभ दिया गया है।
स्थानीय स्तर पर गलत सत्यापन: आरोप है कि स्थानीय स्तर पर गलत सत्यापन और भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।
जनसुनवाई में शिकायत: नाराज हितग्राहियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन देकर अपात्रों को दिए गए आवासों के नाम गिनाए और प्रधानमंत्री आवास की मांग की।
अधिकारियों की निष्क्रियता: सरपंच और सचिव पर आरोप है कि उनके अनुरोध के बावजूद आवास योजना का लाभ नहीं दिलाया गया, और रसूलवालों को ही योजना का लाभ मिल रहा है।


