दिनांक 22.09.25 से 02.10.25 तक जिले में नवरात्रि का त्यौहार मनाया गया:-

Date:

Share post:

“हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशानुसार जिले में कानून एवं शांति व्यस्था हेतु समुचित उपाय किये गये”
“आसामाजिक तत्वों, उपद्रियों, अफवाह फैलाने वालों एवं हर संदिग्ध गतिविधि पर थी पुलिस की नजर ”
जिले में नवरात्रि का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया, सभी श्रद्धालु आनंद उल्लास से सुरक्षित वातावरण में त्यौहार को मना सकें इसके लिये भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई । पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वन विभाग अनूपपुर तथा एसआईएस सुरक्षा ऐंजेसी द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले को अतिरिक्त बल प्रदाय किया गया साथ ही जिला इकाई अनूपपुर के बल सहित कुल 584 का बल उपयोग किया गया-
जिसमें 06 वीं वाहिनी जबलपुर से प्राप्त सहायक सेनानी-01
35 वीं वाहिनी मंडला से प्राप्त -20 सशस्त्र बल
पुलिस प्रशिक्षण संस्थान उमरिया से प्राप्त -07 स्टाफ एवं 25 नव आरक्षक
वन विभाग अनूपूपुर से प्राप्त -20 वन आरक्षक
एसआईएस सुरक्षा ऐंजेसी अनूपपुर से प्राप्त बल -33
होमगार्ड कार्यालय अनूपपुर से प्राप्त तैराक-16
विसबल कंपनी चचाई अनूपपुर- 01 प्लाटून कमांडर व 02 आरक्षक
जिले का बल लगभग-459

उपरोक्त बल द्वारा पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्दशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम के मार्गदर्शन पर अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हुए नवरात्रि के अवसर पर सजगता एवं सतर्कता से ड्यूटी की गई, जिससे नवरात्रि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सका –
जिले में कुल रावण दहन कार्यक्रमों की संख्या- 29 रही ।
माँ दुर्गा की प्रतिमाओँ की संख्या लगभग- 402 रही जिनका अलग-अलग विसर्जन स्थलों पर शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।

—-//—

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!