अनूपपुर 24 अक्टूबर 2025/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कटकोना, बैहाटोला,बेलियाछोट,डोगरियाकला, बेलगांव का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री अमर साय, जनपद पंचायत कोतमा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ममता मिश्रा, मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री रावेन्द्र पटेल, पीएम आवास के परियोजना अधिकारी डॉ उमेश द्विवेदी, जनपद के सहायक यंत्री श्री जी के मिश्रा तथा सर्व संबंधित जन उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत एक बगिया मां के नाम की हितग्राही श्रीमती प्रमिला के यहां आम का पौधा रोपण तथा एक अन्य हितग्राही श्रीमती इंद्रवती के पौधारोपण स्थल पहुंचकर पौधरोपण किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने भ्रमण के दौरान एक बगिया मां के नाम हितग्राहियों से रूबरू होकर योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा पौधारोपण के संरक्षण, संवर्धन के संबंध में मार्गदर्शन किया गया भ्रमण के दौरान उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, गौशाला, जल जीवन मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया तथा अन्य हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली व मौके पर कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


