ढेलवाडीह -: ग्राम पंचायत ढेलवाडीह में मुख्य मार्ग से लगी एस.ई.सी.एल की जमीन जो कि बीते 30 वर्षों से खाली पड़ी है, उक्त भूमि के जीर्णोद्धार हेतु ग्राम के उपसरपंच मुकेश सिंह उसरवर्षा ने एस.ई.सी.एल कोरबा एरिया के महाप्रबंधक को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उक्त भूमि का उपयोग किसी भी निर्माण या उपयोगी कार्य में नहीं किया गया है व पर्यावरण संरक्षण के साथ ही क्षेत्र के बच्चे, बुजुर्ग और सभी आमजनों के लिए ऊर्जा उद्यान (एनर्जी पार्क) के रूप में विकसित किया जाना चाहिए जिससे स्वास्थ्यवर्धक व मनोरंजन का एक स्थल भी उपलब्ध हो सकेगा और एस.ई.सी.एल की तरफ से एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध होगी, लंबित विषय में पहले भी मौखिक चर्चा पर कोई समाधान व पहल डी.एस.बी सब एरिया द्वारा नहीं हुई व सड़क सहित बाजार हाट और एंट्री गेट की समस्या ज्यों की त्यों है, जिसके पश्चात पत्र महाप्रबंधक को पत्र दिया गया है व पहल की अपेक्षा है।



