बिलासपुर पहुँचे डॉ. चरणदास महंत, घायलों से की मुलाकात….रेलवे की लापरवाही को बताया हादसे की वजह, कहा डबल इंजन सरकार इंजन नहीं संभाल पा रही।

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़ :-बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद अब राजनीति भी तेज़ हो गई है। राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत बुधवार शाम बिलासपुर पहुँचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। हादसे के दूसरे दिन शाम को नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत बिलासपुर पहुँचे।उन्होंने सिम्स और जिला अस्पताल में घायलों का हाल जाना, परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र शुक्ला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा हादसे की असली वजह रेलवे की लापरवाही है। चरण दास ने कहा जो जिम्मेदार हैं उनको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। हादसे का कारण यही है कि इस क्षेत्र में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है, सिग्नल सिस्टम पूरी तरह फेल हुआ है। महंत ने कहा कि रेलवे प्रशासन केवल मालगाड़ियों को प्राथमिकता देता है कोयला और खनिज से भरी गाड़ियों को पहले रास्ता दिया जाता है, जबकि यात्रियों की गाड़ियों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि यही लापरवाही इस बड़े हादसे की वजह बनी है।

उन्होंने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा लदान वाली गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है,
लेकिन हमारे पैसेंजर ट्रेन को नहीं। गरीबों की चिंता कोई नहीं करता, रेलवे अब बड़े लोगों की सुविधा में ही उलझ गया है। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि सरकार ‘कवच’ नाम की सुरक्षा तकनीक का खूब प्रचार करती है,लेकिन जमीन पर उसे लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा जब डबल इंजन की सरकार इंजन नहीं संभाल पा रही, तो डब्बे के ऊपर डब्बे चढ़ रहे हैं। मुआवज़े पर भी महंत ने अपनी राय रखी।उन्होंने कहा मृतकों के परिजनों को न केवल आर्थिक सहायता दी जाए,बल्कि रेलवे में एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए।

चरण दास महंत ने कहा मैं दीपक बैज जी की बात का समर्थन करता हूँ,जो भी मरे हैं उनके परिवार को एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दी जानी चाहिए। महंत ने साफ कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रही बल्कि सिर्फ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।उन्होंने केंद्र सरकार से रेल सुरक्षा पर जवाब माँगा औरप्रधानमंत्री से हादसे की सीधी ज़िम्मेदारी तय करने की अपील की। बिलासपुर ट्रेन हादसे पर अब विपक्ष के तेवर तीखे हैं। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के आरोपों के बाद अब यह देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस पर क्या जवाब देता है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!