कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मुस्कान विशेष अभियान अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम*

Date:

Share post:

 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम जी एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं से संबंधित अपराधो के विरूद्ध मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में बालिकाओं से संबंधित अपराधों को लेकर जागरूकता के लिए मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रो में बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्तगत दिनांक 06.11.2025 दिन गुरूवार को अनुसूचित जनजाति एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में टी. आई. अरविन्द जैन, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक संदीप साहू एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा प्राचार्य श्री मुलायम सिह परिहार एवं शिक्षको की उपस्थिति में करीब 250 छात्राओ को बालिकाओ की सुरक्षा हेतु कानूनी प्रावधान, पाक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता के बालिकाओ की सुरक्षा संबंधी कानूनी प्रावधान की जानकारी दी गई। बालिकाओ को डायल 112 सर्विस, नेशनल चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 सायबर अपराध हेतु नेशनल हेल्पलाईन नम्बर 1930 की विस्तार से जानकारी दी गई। बालिकाओ को गुड टच, बेड टच की जानकारी महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा द्वारा दी गई। कार्यक्रम में शार्ट कार्टून फिल्म कोमल दिखाई जाकर बालिकाओं को जागरूक किया गया।
एकलव्य विद्यालय की छात्राओ को टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन द्वारा बताया गया कि आज के वर्तमान दौर में मोबाईल एवं इंटरनेट का सभी को उपयोग करना होता है जिसके चलते अनेको लोग सायबर अपराध के शिकार हो रहे है जैसे सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करना, इंटरनेट बैकिंग से संबंधित ओटीपी मांगा जाकर फ्राड करना, ए.टी.एम. क्लोनिंग, लाटरी का लालच देकर फ्राड करना, नौकरी का लालच देकर आनलाईन फ्राड करना, डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ब्लेकमेल करने जैसे अपराध घटित हो रहे है। उक्त सायबर अपराधों से बचने के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा स्वयं की सजगता है। छात्राओ को बताया गया कि सोशल मीडिया जैसे इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर व्यक्ति सूचनाये (मोबाईल नम्बर, जन्मतिथि, फैमली डीटेल आदि) शेयर न करें। फेसबुक एकाऊण्ट में TWO FACTOR AUTHANTICATION एक्टिवेट रखे। सोशल मीडिया में प्रायवेसी हेतु सभी सेटिंग को लागू करें, अनजान नम्बरों से बातचीत एवं फ्रेण्ड रिकवेस्ट से बचें। किसी भी लालच में आकर ओ.टी.पी. शेयर न करें। भारत के बाहर से आने वाले अनजान विदेशी काल को स्वीकार न करें। किसी भी प्रकार की सायबर संबंधी अपराध घटित होने पर तत्काल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें एवं नजदीकी पुलिस थाना अथवा सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी रिपोर्ट तत्काल दर्ज कराये।

इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति महाविद्यालीन बालिका छात्रावास वैरीबांध अनूपपुर के हास्टल में जाकर अधीक्षिका श्रीमती दीपिका सिहं एवं शिक्षको के साथ करीब 50 छात्राओ को जागरूक किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!