जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का है मूल अधिकार- राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल

Date:

Share post:

भगवान बिरसा मुंडा ने भारत माँ की रक्षा के लिये किए कई उल्लेखनीय कार्य- राज्यमंत्री

जनजातीय आधारित रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति

अनूपपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह

अनूपपुर 15 नवंबर 2025/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार है। इसे अंग्रेज उनसे छीनना चाहते थे। भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार, अनाचार के खिलाफ जनजातीय समाज को खड़ा किया और अंग्रेजों के खिलाफ दो स्तरों पर लड़ाई लड़ी। एक ओर उन्होंने जनजातीय समाज के मूल अधिकार की रक्षा की और दूसरी ओर ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ कर हमारे जनजातीय भाइयों को ईसाई बनाने के कुत्सित प्रयासों को ध्वस्त किया। आज हम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें हृदय से स्मरण और नमन करते हैं। राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने भारत माँ की रक्षा के लिये भी अपनी जीवटता और वीरता से अनेक उल्लेखनीय कार्य किये और समाज को नई दिशा दी। आज के दिन जनजातीय समाज के गौरव भगवान बिरसा मुण्डा ने जन्म लिया था। यह दिन हमारे लिये गौरव के साथ गर्व का दिन भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की है, यह हमारे सरकार एवं जनजातीय समाज के लिए बहुत ही हर्ष एवं गौरवान्वित होने का विषय है।

राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने जनजातीय महानायकों के बलिदान को स्मरण करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उनके सम्मान में विशेष कैबिनेट बैठकों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जबलपुर एवं दमोह के सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती, महेश्वर में लोकमाता अहिल्याबाई तथा पंचमढ़ी में राजा विभूत सिंह सहित अन्य जनजाति महानायकों को याद करने और सम्मान देने हेतु कैबिनेट बैठकें आयोजित की हैं।

जिला प्रशासन जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत-कलेक्टर

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पीएम जनमन योजना और आदि कर्मयोगी मिशन के तहत उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं, जहाँ अब तक संसाधनों की कमी थी। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले के 371 गांव इन योजनाओं में शामिल हैं, जहाँ जनजातीय समाज के जीवन में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।

भगवान बिरसा मुंडा जनजाति समुदाय के महानायक- पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जनजाति समुदाय के महानायक थे, जिन्होंने समाज के उत्थान हेतु अविस्मरणीय कार्य किए। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में चल रहे अभियानों के माध्यम से 2026 तक नक्सलवाद मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। कई क्षेत्रों में नक्सलवाद समाप्त हो चुका है और नक्सली स्वयं आत्मसमर्पण कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने योगदानों से देश की जनजातीय एकता और अखंडता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ समारोह का शुभारंभ

राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मिकी राठौर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी ने भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह की शुरुआत श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा के वातावरण में हुई।

भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का हुआ प्रदर्शन

कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष, त्याग और बलिदान पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनके साहसिक योगदान और जनजातीय समाज के उत्थान हेतु किए गए प्रयासों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ‘जनजातीय गौरव दिवस’ समारोह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन सीधा प्रसारित हुआ, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देखा और सुना।

लोक कला और संस्कृति से सजी मनमोहक प्रस्तुतियाँ

समारोह में लोक कला की जीवंत छटा उस समय बिखर गई जब लोक कला पथक दल बीजापुरी ने पारंपरिक शैला एवं गुदुम नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और जनजातीय कला-संस्कृति की समृद्ध धरोहर को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी एवं श्री अनिल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री रंजीत सर्राटी, जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी, पत्रकार बंधु एवं आमजन उपस्थित थे।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!