बस्तर की माटी का सुगंध लिए आया नया छत्तीसगढ़ी गीत — “Bastar Ke Maya” हुआ वायरल

Date:

Share post:

रायपुर। Dileep Music Production की प्रस्तुति नया छत्तीसगढ़ी गीत “Bastar Ke Maya” इन दिनों प्रदेशभर में धूम मचा रहा है। बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति, परंपरा और आधुनिक संगीत का मनभावन मेल इस गीत को चर्चा में ला रहा है।

गीत में बस्तर की घाटियाँ, जनजातीय परंपराएँ, पारंपरिक वेशभूषा और लोकजीवन की झलक को बेहद खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है, जिससे दर्शकों को अपनी मिट्टी से गहरा जुड़ाव महसूस होता है।

 

Oplus_0

सुनील सोनी और ज्योति कंवर की मधुर जुगलबंदी
गीत को अपनी सुरीली आवाज दी है छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी और लोकप्रिय गायिका ज्योति कंवर ने। इसके बोल पुरोशोत्तम चौहान द्वारा लिखे गए हैं, जो सीधे दिल को छू लेते हैं। संगीतकार हितेंद्र वर्मा ने लोकसंगीत और आधुनिक संगीत का ऐसा सुंदर मिश्रण तैयार किया है, जो हर वर्ग के श्रोताओं को पसंद आ रहा है।

दुर्गेश और पीहू की जोड़ी ने जीता दिल
वीडियो में मुख्य भूमिका निभा रहे दुर्गेश चंद्रा और पीहू चंद्रा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। दोनों ने बस्तर के प्रेम, संस्कृति और भावनाओं को अत्यंत स्वाभाविक तरीके से प्रस्तुत किया है।

बेहतरीन लोकेशन और उम्दा फिल्मांकन
गीत का निर्देशन, कैमरा व एडिटिंग रुकधान कुर्रे द्वारा किया गया है। वीडियो की शूटिंग बस्तर की मनोहारी लोकेशनों पर की गई है, जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलता है।
कोरियोग्राफी ज्योति नेताम की है, जबकि शिवानी डांस ग्रुप कोरबा के शानदार प्रदर्शन ने वीडियो में और ऊर्जा भर दी है।

स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने की पहल
गीत का निर्माण दिलीप यादव ने किया है। वे लगातार स्थानीय कलाकारों को मंच देने और छत्तीसगढ़ी संगीत को नई पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस गीत का उद्देश्य बस्तर की संस्कृति को प्रदेश ही नहीं, देशभर में पहचान दिलाना है।

सोशल मीडिया पर मिल रही जोरदार प्रतिक्रिया
रिलीज होते ही यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। दर्शक इसे “छत्तीसगढ़ी म्यूज़िक का नया ट्रेंड” बता रहे हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं।

“Bastar Ke Maya” उन सभी के लिए एक खास प्रस्तुति है जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कला और अपनी मिट्टी से गहरा प्रेम रखते हैं। यह गीत बस्तर की मोहिनी माटी की खुशबू को पूरे प्रदेश में फैला रहा है।

 

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!