छत्तीसगढ़:-कच्ची शराब बनाने वालों को पकड़ने गई आबकारी विभाग और पुलिस टीम हमला, 12 घायल

Date:

Share post:

छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के सिंघनपुरी थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नवगांव में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों को पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया यहां आबकारी और पुलिस की सयुंक्त टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस हमले में आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी सहित 12 लोग घायल हो गए।

घायलों के सिर,हाथ और पैर में चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं सिंघनपुरी थाना में 15 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों ने लाठी लेकर जवानों पर किया हमला

ग्रामीणों ने लाठी लेकर आबकारी विभाग और पुलिस के जवानों को पीटा। वहीं पुलिस के जवान ग्रामीणों से बचने की कोशिश करते रहे। ग्रामीणों के द्वारा विभाग के गाड़ियों पर भी तोड़फोड़ भी की गई। ग्रामीणों ने चारों ओर से पुलिस जवानों और आबकारी विभाग के लोगों को घेर लिया था। बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी लोगों ने लाठी से आबकारी विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम पर हमला किया।

अधिकारी समेत 12 जवान हुए घायल

फिलहाल मारपीट की नौबत क्यों बनी इसका अब तक खुलासा नही हो पाया है, क्योंकि ग्रामीणों का पक्ष सामने नहीं आया है। ग्रामीण अचानक इतने आक्रोशित क्यों हुए ये जांच में ही पता चल पाएगा। दरअसल आबकारी विभाग का दावा है कि टीम को सूचना मिली थी कि यहां के गांव नवगांव में नदी किनारे अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम, सिंघनपुरी थाने की टीम और होमगार्ड के जवानों के साथ संयुक्त रुप से 12 लोग गांव पहुचकर कार्रवाई करने लगे।

अब तक हमला के कारण स्पष्ट नहीं

नदी किनारे ग्रामीण महुआ शराब बना रहे थे। कार्यवाही करने पहुंची टीम ने इसे जब्त किया था, लेकिन ग्रामीण अचानक इतने आक्रोशित क्यों हो गए ये जांच में सामने आ पाएगा। क्योकिं अचानक से ग्रामीणों का जांच टीम पर हमला करना किसी न किसी कारण से हुआ होगा। फिलहाल जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

वहीं ग्रामीणों के हमले से आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी,महिला होमगार्ड भुनेश्वरी धुर्वे , प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह लोकनाथ, छोटेलाल आरमो सहित 12 लोग घायल हो गए। उन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में सिंघनपुरी थाने में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!