कोरबा -: कुसमुंडा के ग्रामीण बैंक में बीती रात अचानक आग लग जाने की जानकारी सामने आई है । बताया जा रहा है कि बैंक को अन्यंत्र स्थान में स्थानातरित किये जाने की योजना बनाई जा रही थी । दीपावली के बाद इस कार्य को किया जाना था , लेकिन अचानक आग लग जाने से बैंक में कुछ दस्तावेज जलकर खाक हो गए है जिसकी जांच की जा रही है । घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा के गेवरा बस्ती में ग्रामीण बैंक का संचालन बीते कई सालों से पूर्व निर्मित मकान में किया जा रहा है । ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैक को दूसरे स्थान में स्थानांतरित किये जाने की योजना बनाई जा रही थी । दीपावली पर्व के कारण स्थानांतरण की कार्यवाही को रोकना पड़ गया था । दीपावली के बाद ग्रामीण बैंक को स्थानातरित किया जाना था । लेकिन दीपावली के दूसरे दिन छुट्टी होने के कारण बैंक में कोई नही गया था । बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कुछ लोगो ने बैंक की खिड़की से धुआं उठता देख इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी गई । दमकल विभाग ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक में लगी आग ने बैंक के कुछ दस्तावेज व टेबल कुर्सियों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार बैंक के कुछ सामानों के जल जाने से नुकसान तो हुआ है पर बैंक के जरूरी कागजात आग की लपटों से बच गए है । फिलहाल पुलिस आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है, अभी आग लगने का सुराग नही लग सका है । आसंका जताई जा रही है आग लगने की घटना बीते रात को हुई है जिसके कारण बैंक में रखे सामानों के केवल राख ही बरामद हुआ है।फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है या फिर किसी की शरारत का नतीजा ये जांच के बाद ही सामने आएगा ।
बैक सिप्टिंग से पहले ही बैंक आग के हवाले दस्तावेज सुरक्षित होने की जानकारी दमकल ने बुझाई आग
Date: