कलेक्टर ने ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर का किया निरीक्षण, दुकानों को व्यवस्थित करने निगम को दिए निर्देश

Date:

Share post:

शुभ संकेत/बिलासपुर;-कलेक्टर अवनीश शरण ने आज ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन कार्यालय पार्श्व में बेतरतीब रूप से संचालित दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगम द्वारा परिसर में खाली पड़े जमीन पर इन्हें व्यवस्थित किया जायेगा। प्लेटफार्म बनाकर उस पर दुकान बनाए जाएंगे।

बिल्डिंग परिसर में सड़क के बीच स्थित विद्युत खम्भों को शिफ्टिंग करने और परिसर में सीसी रोड बनाने को कहा है। महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग मूत्रालय भी बनाने के निर्देश दिए। संचालित दुकानदारों को सड़कों पर रखे डिस्पले बोर्ड हटाने को कहा है। व्यवस्थापन के लिए जरूरी निर्माण कार्य हो जाने पर प्रवेश द्वार पर वाहनों की रोक के लिए बैरियर भी लगाया जायेगा ताकि अंदर में अव्यवस्था न फैले। उन सभी को नजदीक स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन खड़े करना होगा। कलेक्टर ने इस अवसर पर टाऊन हॉल के एक हिस्से में बन रहे जिला पुरातत्व संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बन जाने से पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों को व्यवस्थित रूप से रखा जा सकेगा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एसडीएम पीयूष तिवारी, नजूल अधिकारी एसएस दुबे, सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल, नजूल तहसीलदार शिल्पा भगत सहित नगर निगम के इंजीनियर एवं जोनल अधिकारी उपस्थित थे।

Related articles

छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून: बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश...

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने बिल्हा में नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का किया लोकार्पण

शुभ संकेत/बिलासपुर ;-छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना में वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए एवं आमजन के...

छत्तीसगढ़ के छेवधरा में बाढ़ से तबाही: तीन स्थानों पर पुल और स्टॉप डेम बहा, ग्रामीण बेहाल

📍 स्थान: ग्राम पंचायत बरबसपुर, आश्रित ग्राम छेवधरा 🗓️ तारीख: 20 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के अधीन...

बांकीमोंगरा महिला मोर्चा मंडल द्वारा मनाया गया सावन व तीज महोत्सव , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल

बांकीमोंगरा -:  नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 6 शांतिनगर सामुदायिक भवन में महिला मोर्चा मंडल के...
error: Content is protected !!