dome of jakarta islamic centre collapsed, इंडोनेशिया की मस्जिद में लगी आग, देखते ही देखते ढह गया विशाल गुंबद, देखें वीडियो – fire in indonesia jakarta mosque huge dome collapsed on sight islamic research center

Date:

Share post:

जकार्ता: इंडोनेशिया में जकार्ता इस्लामिक सेंटर ग्रैंड मस्जिद में बुधवार को आग लग गई। भीषण आग लगने के बाद ये सेंटर ढह गया। गल्फ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना का वीडिया सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि मस्जिद से धुआं निकल रहा है और देखते ही देखते गुंबद गिर जाता है। हालांकि अधिकारियों ने बताया है कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मस्जिद के जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। तभी अचानक से आग लग गई।

इंडोनेशियाई मीडिया के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिली। कम से कम 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। वीडियो फुटेज में मस्जिद के ढहने से ठीक पहले देखा जा सकता है कि गुंबद आग की लपटों में घिरा है और इससे धुआं निकल रहा है। एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक प्लेटफॉर्म पर बैठे थे, लेकिन जब गुंबद ढहने लगा तो वे कूद गए।

20 साल पहले भी लगी थी आग
आग लगने के कारण या मस्जिद के गिरने के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा है कि वह आग के कारणों की जांच कर रही है और इमारत में काम करने वाले ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है। मस्जिद के अलावा इस्लामिक सेंटर परिसर में शैक्षिक, वाणिज्यिक और रिसर्च फैसिलिटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बार 20 साल पहले भी आग लग गई थी। अक्टूबर 2002 में लगी इस आग को बुझाने में पांच घंटे लगे थे।

यहीं पर कभी था रेड लाइट एरिया
इस मस्जिद की बात करें तो यहां इस्लामिक स्टडी की पढ़ाई होती है। हलाल ट्रिप वेबसाइट के मुताबिक 1970 के दशक में ये जगह एक रेड लाइट जिला था। लंबे समय तक ये एक रेड लाइट एरिया रहा। दिसंबर 1999 में इसे बंद कर दिया गया। यहां के स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि इसे बंद कर दिया जाए। बाद में इस इलाके को इस्लामिक रिसर्च से जोड़ कर डेवलप किया गया। इसकी बनावट बेहद खूबसूरत थी।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!