पेड़ छांव देता है घाव नहीं…
पेड़ लगाना पर्याप्त नहीं सरंक्षण भी है जरूरी -अंकित अग्रवाल
वन एवं उद्यानिकी विभाग ने उपलब्ध कराया विभिन्न प्रजातियों के पौधे…
सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के संरक्षण, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता व सानिध्य, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा निर्देशन में राज्य मुख्यालय द्वारा प्रस्तावित 07 जुलाई 2025 को प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, सांसद प्रतिनिधि रंजन सिन्हा एवं सूरज देवांगन स्थानीय जनप्रतिनिधि के विशिष्ट आतिथ्य एवं सेजेस प्राचार्या एवं पदेन जिला आयुक्त (गाइड) पीली गबेल की अध्यक्षता एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पटेल एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज के समन्वय में वन एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से सेजेस कसेर पारा सक्ती में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बादाम, करंज, पीपल, नीम जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

आमंत्रित सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। रंजन सिन्हा ने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों का देखभाल करते हैं वैसे ही हमें पौधों की देखभाल करनी चाहिए। श्रीमती गबेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि वृक्षारोपण के महत्व एवं पुण्य का उल्लेख वराह पुराण सहित कई धार्मिक ग्रंथों में हुआ है। सभा को संबोधित करते हुए अंकित अग्रवाल ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही साथ उनका संरक्षण अति आवश्यक है, उन्होंने अपने परिजनों व पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण करने की अपील की साथ ही वृक्षारोपण सहित सभी स्काउटिंग गतिविधियों में हर संभव सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त विश्वास कुमार ने बधाई संदेश प्रेषित किया।
इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला सचिव भानु लाल महंत, संयुक्त सचिव लक्ष्मी महंत, जिला संगठन आयुक्त चंदकांत राठिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (pस्काउट) रामनारायण सायतोडा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सुनिता चौहान, जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव,व विकास खंड सचिव दुर्गेश कुमार साहू(सक्ती), गौतम तिर्की (डभरा) ,यूनिट लीडर अनिता खाखा, निकहत करीम मलिक एवं जिला संघ सक्ती के स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चे विशेष रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सेजेस कसेर पारा सक्ती के व्याख्या देवाशीष बनर्जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव भानु लाल महंत ने किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने सायकिल रैली एवं पियाऊ घर संचालित करने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण के साथ ही साथ विकास खंड स्तर पर भी जन सहयोग से संस्थाओं में संचालित स्काउट्स एवं गाइड्स टुकड़ियों द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। सक्ती से जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव की रिपोर्ट।