शुभ संकेत/जांजगीर: अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप छत्तीसगढ़ के निर्देशन में 20 सितंबर को जांजगीर के ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए सफ़ल जीवन की दिशा धारा, युवा कौन एवं नशामुक्ति विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में कोरबा से आए दिया छत्तीसगढ़ प्रांत विस्तारक कु. सविता साहू ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक अच्छा व्यक्तित्व ही जीवन को श्रेष्ठ और सफल बनाता है। सफल होने के लिए छोटे-छोटे टारगेट बनाएं और बड़े लक्ष्य को प्राप्त करें। जीवन में आने वाली चुनौतियों को संघर्षों को स्वीकार करते हुए लक्ष्य पर ध्यान देकर उद्देश्य को पूर्णता तक पहुंचाएं।


उन्होंने बच्चों को जीवन शैली को सुव्यवस्थित बनाने बच्चों को सोशल मीडिया और व्यसनों के विषैले प्रभावों से बचाने और जीवन को श्रेष्ठ संस्कारित बनाने जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देते हुए, अंत में कहा कि हम सबको मिलकर एक श्रेष्ठ समाज और श्रेष्ठ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र और इस समाज को इस राष्ट्र को नशामुक्त बनाने में हम सभी योगदान दें। भारतीय संस्कृति के वैज्ञानिक पक्ष को रखते हुए भारतीय महापुरुषों के जीवन प्रसंगों के उदाहरण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन कविता कश्यप ने किया इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. अखिलेश, कविता कश्यप, जगदीश साहू, विजयाश्री, विद्यालय के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उत्साहपूर्वक कार्यक्रम भागीदारी निभाए।




