कोरबा/शुभ संकेत: पार्षद, महापौर व पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी कोरबा के पदाधिकरियों के द्वारा अब सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। इसी तारतम्य में लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा व जिला अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में बालको ब्लॉक का सघन दौरा किया गया, साथ ही तैयारियों का जायजा लिया गया।

मीडिया से चर्चा के दौरान संतोष यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी नगर निगम कोरबा के सभी 67 वार्ड में पूरे दमखम से तीसरी शक्ति के रूप में स्थानीय मेयर का चुनाव लड़ेगी। भ्रष्टचार मुक्त सरकार केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही दे सकती है। इस अवसर पर लोकसभा सचिव शत्रुघन साहू, कोषाध्यक्ष लहना सिंह, जिला सचिव सपन बहादुर, ब्लॉक अध्यक्ष परदेसी चौहान, महिला विंग नेत्री पुष्पा लहरे, ब्लॉक सचिव संतोष केवट, दीपका ब्लॉक अध्यक्ष धर्मदास गुप्ता उपस्थित रहे।
