भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती में शुरू हुआ बेसिक यूनिट लीडर्स ट्रेनिंग कैंप

Date:

Share post:

जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला आयुक्त कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने दी शुभकामनाएं…

शुभ संकेत/सक्ती: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डॉ. रामेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय के संरक्षण तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता व राज्य मुख्यआयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधि के विस्तार के लिए सभी विद्यालयों में बालक बालिकाओं के लिए स्काउट गाइड दल संचालक हेतु यूनिट लीडर तैयार करने के लिए राज्य भर के विभिन्न जिलों में बेसिक यूनिट लीडर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती की बेसिक यूनिट लीडर प्रशिक्षण की बहुप्रशिक्षित मांग को राज्य मुख्यालय ने स्वीकृति प्रदान कर जिला में बेसिक लीडर्स ट्रेनिंग के अनुमति प्रदान की है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती मुख्यालय सक्ती द्वारा प्रशिक्षण हेतु मूलभूत सुविधाओं युक्त शासकीय भवन के लिए सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण स्थल की तलाश के उपरांत शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम अड़भार को उपयुक्त पाकर चयन किया गया, ताकि प्रशिक्षु यूनिट लीडर्स को प्रशिक्षण लेने में कोई असुविधा न हो। यह प्रशिक्षण दिनांक
18/08/2025 से 24/08/2025 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण में इसका स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन, रोवर स्काउट लीडर एवं रेंजर लीडर को स्काउट गाइड की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है।

आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सक्ती के जिले के विभिन्न विकास खंड से शिक्षक प्रशिक्षण शुल्क जमा कर अपना पंजीयन पश्चात् प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में स्काउटिंग के परंपरा के अनुसार ध्वज शिष्टाचार से की गई। इसके बाद परिचय प्राप्त करनें के उपरांत प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई।इस प्रशिक्षण के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा संचालक मंडल का गठन किया गया है।जिसमें स्काउट विभाग के शिविर संचालक दिगंबर सिंह कौशिक ए.एल.टी. (कोरबा), सहायक शिविर संचालक प्रीतम राजवाड़े (कोरबा), पूरन लाल पटेल (जांजगीर ), रोवर विभाग के शिविर संचालक अक्षय सतपथी ए.एल.टी (रायगढ़), सहायक शिविर संचालक संतोष त्रिपाठी (बिलासपुर), गाइड विभाग की शिविर संचालक डॉक्टर धनमत महंत ए.एल.टी.(जांजगीर), सहायक शिविर संचालक पूर्णिमा पूर्णिमा भट्टाचार्य (कोरबा), अर्चना मसीह (जी.पी.एम) व रेंजर विभाग की शिविर संचालक साहिना परवीन ए.एल.टी.(रायपुर), सहायक शिविर संचालक लक्ष्मी किरण महंत (रायगढ़) को नियुक्त किया गया। प्रशिक्षुओं को टोली में बांटकर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यों की दिनभर की व्यस्तता के पश्चात शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रशिक्षण का एक अंग है। जिससे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थी दिन भर की थकान को भुलाकर ताज़गी एवं विशांति का अनुभव करता है।

शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित विकास चौबे उप संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सक्ती को आमंत्रित किया गया था ।विशिष्ट अतिथि के रूप में लकेश्वर श्याम प्रधान पाठक (पोता ) सामाजिक कार्यकर्ता , एवं रमेश देवांगन जिला अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस सक्ती, एवं मिलेन्द्र पांडे (व्यायाम शिक्षक) रहे ।शिविर ज्वाल कार्यक्रम में गाइड, रोवर स्काउट ,रेंजर्स विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों आधारित कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नागेश्वर श्याम ने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने भारत स्काउट एवं गाइड का महत्वपूर्ण योगदान है और उन्होंने शिविर को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास चौबे ने कहा कि शिविल ज्वाल जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स चरित्र निर्माण एवं आदर्श नागरिक गुण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सक्रिय यूनिट कमलादपी गबेल ने किया । आभार प्रदर्शन जिला सचिव भानु लाल महंत ने किया।जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट ),राम नारायण सायतोडा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड )सुनीता चौहान ,जिला संगठन आयुक्त चंद्रकांत राठिया सहित शिविर को सफल बनाने में सभी यूनिट लीडर ने अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला आयुक्त कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों एवं प्रभारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!