🇮🇳“कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी”🇮🇳
सरदार भगत सिंह दल बेल्हाडीह ने आतंकवादियों को दिया कड़ा संदेश…
सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन घाटी पहलगाम के सभी शहीद सैलानियों (पर्यटकों ) को विनम्र श्रद्धांजलि देने हेतु 27 अप्रैल संध्या 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच देश भर में इकाई, स्थानीय, जिला एवं राज्य स्तर पर कैंडल मार्च का आयोजन के किया। इसी तारतम्य में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती, सरदार भगत सिंह स्काउट दल, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बेल्हाडीह, संकुल-लवसरा विकासखंड -सक्ती के बालचर बच्चों, यूनिट लीडर व जिला मिडिया प्रभारी कार्तिकराम यादव एवं सहायक शिक्षक टीकाराम साहू के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

ज्ञात हो कि विगत 22 अप्रैल 2025 को कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन के द्वारा हमारे देश की एकता, अखंडता और सौहार्द एवं शांति को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक विदेशी नागरिक सहित 26 निर्दोष भारतीय पर्यटकों का निर्ममता पूर्वक बड़ी ही क्रूरता एवं कायरता के साथ हत्या कर दी गई। भारत स्काउट्स सरदार भगत सिंह दल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय -बेल्हाडीह ने 27 मार्च की संध्या को कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीद पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को परमशांति एवं इस कठिन घड़ी में उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की साथ ही इस घटना की कठोर शब्दों में आलोचना, निंदा एवं भर्त्सना की। “मिलजुल कर रहते यहां हिंदू, बौद्ध, पारसी और जैन नहीं छीन सकता कोई हमारा अमन और चैन।” के नारों के साथ अमन और शांति का संदेश दिया गया। जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त एन. के. चंद्रा ने भी श्रद्धांजलि संदेश प्रेषित किया।