भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला सक्ती द्वारा पहलगाम में शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

Date:

Share post:

🇮🇳“कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी”🇮🇳

सरदार भगत सिंह दल बेल्हाडीह ने आतंकवादियों को दिया कड़ा संदेश


सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन घाटी पहलगाम के सभी शहीद सैलानियों (पर्यटकों ) को विनम्र श्रद्धांजलि देने हेतु 27 अप्रैल संध्या 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच देश भर में इकाई, स्थानीय, जिला एवं राज्य स्तर पर कैंडल मार्च का आयोजन के किया। इसी तारतम्य में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती, सरदार भगत सिंह स्काउट दल, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बेल्हाडीह, संकुल-लवसरा विकासखंड -सक्ती के बालचर बच्चों, यूनिट लीडर व जिला मिडिया प्रभारी कार्तिकराम यादव एवं सहायक शिक्षक टीकाराम साहू के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

ज्ञात हो कि विगत 22 अप्रैल 2025 को कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन के द्वारा हमारे देश की एकता, अखंडता और सौहार्द एवं शांति को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक विदेशी नागरिक सहित 26 निर्दोष भारतीय पर्यटकों का निर्ममता पूर्वक बड़ी ही क्रूरता एवं कायरता के साथ हत्या कर दी गई। भारत स्काउट्स सरदार भगत सिंह दल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय -बेल्हाडीह ने 27 मार्च की संध्या को कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीद पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को परमशांति एवं इस कठिन घड़ी में उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की साथ ही इस घटना की कठोर शब्दों में आलोचना, निंदा एवं भर्त्सना की। “मिलजुल कर रहते यहां हिंदू, बौद्ध, पारसी और जैन नहीं छीन सकता कोई हमारा अमन और चैन।” के नारों के साथ अमन और शांति का संदेश दिया गया। जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त एन. के. चंद्रा ने भी श्रद्धांजलि संदेश प्रेषित किया।

Related articles

छत्तीसगढ़ से सक्ती टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल में जीता स्वर्ण पदक

सक्ती/शुभ संकेत: दिनांक 21 से 25 अप्रैल तक यूथ गेम्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा खेल स्पर्धा का आयोजन नेपाल...

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...

पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज बाकी मोगरा ने मुख्य चौक में  कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 कोशाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा...
error: Content is protected !!