ब्रेकिंग : RTO उप निरीक्षक की भतीजी को ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

Date:

Share post:

दुर्ग। भिलाई तीन में शनिवार सुबह RTO उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23 साल) को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे सौम्या की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुरानी भिलाई पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौम्या बाजार चौक भिलाई तीन निवासी कमलेश तिवारी की बेटी थी और RTO उप नरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी। सौम्या हर दिन सुबह अपनी मां के साथ पास स्थित जिम सेंटर में एक्सरसाइज करने जाती थी।

शनिवार को भी वो जिम जाने के लिए निकली, लेकिन मां ने जाने से मना कर दिया तो वो अकेली जिम के लिए पैदल निकल गई। वो सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली थी। वो भिलाई से  रायपुर के लिए जाने वाले हाइवे के बगल से बने सर्विस लेन से पैदल पैदल जा रही थी। जैसे ही वो जनता स्कूल के सामने मिडिल कट से सर्विस लेन से होते हुए जलाराम होटल के पास पहुंची एक तेज रफ्तार ट्रक भिलाई से रायपुर की तरफ आया। सौम्या उसे अनियंत्रित देखकर किनारे खड़ी हो गई।

ट्रक अचानक हाइवे से नीचे सर्विस लेन में उतरा और सौम्या को कुचलते हुए फिर से फोरलेन में आया और तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वो वहां से भाग गया। लोगों ने देखा की सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके बाद पुरानी भिलाई पुलिस को फोन किया गया।

सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित मरचुरी में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर जो टायर के निशान पाए हैं, उससे यह पता चल रहा है कि दुर्घटना किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन से हुई है।

एक दिन पहले लगी थी निजी कंपनी में नौकरी

आरटीओ में पदस्थ एसआई प्रभा तिवारी ने बताया कि सौम्या ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक अवेयरनेस जुड़े काम करने वाली निजी कंपनी को ज्वाइन किया था। वो इस कंपनी से जुड़कर वो लोगों को सड़क सुरक्षा माह में जागरूक करती, लेकिन एक लापरवाह वाहन चालक की गलती ने सौम्या की जिंदगी छीन ली।

परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलने के बाद सौम्या के परिजन रोते बिलखते सुपेला अस्पताल पहुंचे। पूरे परिवार में मातम फैला है। परिजनो का कहना है कि घटना को 7 घंटे से से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस उस वाहन का पता नहीं लगा पाई है, जिसने यह दुर्घटना की है। परिजनों का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या है। पुलिस को चाहिए की वो सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को पकड़कर पूछताछ करे कि मेन लेन से उतरकर सर्विस लेन में खड़ी युवती को उसने अपनी चपेट में क्यों लिया और फिर मेन लेन से फरार हुआ।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!