Britain: प्रधानमंत्री पद के लिए सुनक की दावेदारी मजबूत, 100 सांसदों के समर्थन का दावा; जॉनसन काफी पीछे

Date:

Share post:

ब्रि टेन में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। सामने आ रहा है कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों के समर्थन के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है, जिसके बाद उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है।

हालांकि, अभी तक न ही ऋषि सुनक और न ही पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। केवल पेनी मोर्डंट ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की है।

सुनक के समर्थकों ने दिए संकेत

अभी तक सामने आया था कि सुनक को सबसे ज्यादा 82 कंटर्वेटिव सांसदों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब उनके समर्थकों ने दावा किया है कि उनको 100 सांसदों ने समर्थन दिया है। वरिष्ठ नेता टोबियास एलवुड ने ट्वीट किया, रेडी फॉर ऋषि। 100वें टोरी सांसद होने के लिए बधाई। इसके अलावा सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंट ने शुक्रवार देर रात सुनक का समर्थन करते हुए कहा, “यह राजनीतिक खेल का समय नहीं है, स्कोर तय करने या पीछे का देखने का समय है।

दूसरे नंबर पर जॉनसन

बीबीसी के मुताबिक, ऋषि सुनक के बाद दूसरे नंबर पर बोरिस जॉनसन हैं, जिनके पक्ष में 41 सांसद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट हैं जिन्हें 19 सांसदों का समर्थन मिलने की बात कही जा रही है। जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक अगले राष्ट्रीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी का सफाया होने जा रहा है। विजेता की घोषणा अगले सप्ताह सोमवार या शुक्रवार को की जाएगी। यदि जॉनसन इस दौड़ में जीतते हैं और प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनकी असाधारण वापसी होगी।


जॉनसन के लिए अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बाद 100 मत हासिल करना मुश्किल होगा क्योंकि उनका समय स्कैंडलों और अनियमितताओं से भरा रहा है। ऐसे में विश्लेषकों की मानें तो जॉनसन की आगे की राह आसान नहीं मानी जा रही है।

Related articles

बांकीमोंगरा में चक्काजाम टला , रेलवे अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक , दिया लिखित आश्वासन

कोरबा -: जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 पुरेना – मढवाढोडा़ मार्ग 15 नंबर...

ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवड़ यात्री शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए रवाना

कोरबा/शुभ संकेत: ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवरिया यात्री शिवभक्तों का जत्था गृहग्राम से रवाना हुए हैं। जो बिहार...

रायपुर : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पंड्रापाथ, विकास खंड बगीचा, तहसील सन्ना में आरचेरी अकादमी बनाने...

रायपुर : भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार

मुख्यमंत्री श्री साय बोले – भारत-यूके एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाज़ार   रायपुर   मुख्यमंत्री श्री...
error: Content is protected !!