अनुपपुर/शुभ संकेत: दिनांक 27 जनवरी 2025 को केंद्र सरकार की काली श्रम संहिताओं के खिलाफ एवं मध्यप्रदेश में न्यूनतम वेतन की पुनरीक्षित दरो के आदेश में विलंब के विरोध में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन राज्य समिति के आह्वान पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जिला समिति अनूपपुर के द्वारा कोतमा अटल चौपाटी से मशाल जुलूस निकाल कर कोतमा गांधी चौक में सभा किया गया।

यूनियन का मुख्य मांग ये है कि जो न्यूनतम वेतन की बढ़ी हुई दर का भुगतान अतिशीघ्र हो। कोयला खदानों में ठेका कर्मियों का हायर पावर कमिटी के अनुसार पेमेंट एवं बोनस का भुगतान जल्दी हो। तथा जितनी भी काली श्रम संहिताएं हैं उन्हे वापस लो।

