शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बड़ी बैठक का केंद्र बनी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी DGP–IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने रायपुर पहुँचे। उनके स्वागत के लिए विमानतल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मौजूद रहे।
पीएम मोदी देशभर के टॉप पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इस हाई-लेवल बैठक में आधुनिक चुनौतियों, साइबर सुरक्षा और इंटेलिजेंस सिस्टम को लेकर भी महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विचार किया जाएगा।कॉन्फ्रेंस को लेकर राजधानी में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।


