जिला संघ सक्ती ने कराया यूनिट लीडर बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

Date:

Share post:

सक्ती जिले को मिले नए यूनिट लीडर जिला संघ और बनेगा मजबूत

जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला आयुक्त डॉ. कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने दी बधाई

शुभ संकेत/सक्ती: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डॉ.रामेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय के संरक्षण तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता व राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में स्काउटिंग- गाइडिंग गतिविधि के विस्तार के लिए सभी विद्यालयों में बालक -बालिकाओं के लिए स्काउट्स गाइड्स दल संचालक हेतु यूनिट लीडर तैयार करने के लिए राज्य भर के विभिन्न जिलों में बेसिक यूनिट लीडर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती की यूनिट लीडर बेसिक प्रशिक्षण की बहुप्रशिक्षित मांग को राज्य मुख्यालय ने स्वीकृति प्रदान कर जिला में यूनिट लीडर बेसिक प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान की गई।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती द्वारा कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के संरक्षण ,जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में दिनांक 18/08/ 2025 से 24/08/2025 तक शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम शाला अड़भार में आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में कुल 68 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बेसिक ट्रेनिंग में भाग लिया। प्रशिक्षण के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा दक्ष एवं कुशल तथा स्काउटिंग- गाइडिंग के विषय विशेषज्ञ संचालक मंडल का गठन किया गया गया। जिसमें स्काउट विभाग के शिविर संचालक दिगंबर सिंह कौशिक ए.एल.टी. (कोरबा), सहायक शिविर संचालक प्रीतम राजवाड़े (कोरबा), पूरन लाल पटेल (जांजगीर), रोवर विभाग के शिविर संचालक अक्षय सतपथी ए.एल.टी( रायगढ़ ),सहायक शिविर संचालक संतोष त्रिपाठी (बिलासपुर ),गाइड विभाग की शिविर संचालक डॉक्टर धनमत महंत ए. एल.टी .(जांजगीर), सहायक शिविर संचालक पूर्णिमा भट्टाचार्य (कोरबा), अर्चना मसीह (जी.पी.एम) व रेंजर विभाग की शिविर संचालक साहिना परवीन ए.एल.टी. (रायपुर), सहायक शिविर संचालक लक्ष्मी किरण महंत (रायगढ़) ने कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण देकर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।


शिविर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य संरक्षक एवं कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल, पदेन जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, समस्त पदेन सहायक जिला आयुक्त एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल (सक्ती), श्याम लाल वारे (डभरा),एम.एल. प्रधान (मालखरौदा), विजय कुमार सिदार (जैजैपुर) ने शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी है।
इस बेसिक प्रशिक्षण में जिला सचिव भानु लाल महंत, जिला संयुक्त सचिव लक्ष्मी महंत, जिला सह सचिव जयंती खम्हारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) आर.एन.सायतोड़ा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुनीता चौहान ,जिला संगठन आयुक्त( स्काउट)चंद्रकांत राठिया, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) रंजिता राज ,सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट ) श्याम मनोहर द्विवेदी ,सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड ) निकहत करीम मलिक , जिला संघ कोषाध्यक्ष अमर सिंह राज ,जिला क्वाटर मास्टर विभूति भूषण गुप्ता ,सक्रिय यूनिट लीडर कमला दपी गबेल, जिला मुख्यालय आयुक्त (गाइड) चित्रलेखा डनसेना, लीडर ट्रेनर (स्काउट) अंजेश कौशिक, लीडर ट्रेनर (गाइड) लक्ष्मी देवी सिदार, सहायक लीडर ट्रेनर (गाइड) वैष्णवी साहू एवं समस्त विकासखंड सचिव दुर्गेश कुमार साहू (सक्ती), लंबोदर दास महंत (जैजैपुर) ,गौतम तिर्की, (डभरा), संजीव कुमार राठिया एक्स (मालखरौदा), प्रशिक्षण सलाहकार पंचराम बघेल (स्काउट), नियति पटेल (गाइड), चंद्र कुमार चंद्रा (कब), जिला हाईक लीडर देवनारायण सिदार (स्काउट), दुर्गेश्वरी सिदार (गाइड) बैज परीक्षक रूपनारायण चौधरी (स्काउट), लंबोदर प्रसाद भारद्वाज (स्काउट), रीना लहरे (गाइड), सरिता रानी खैरवार एवं लकेश्वर श्याम शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ननकी भांटा (पोता) का विशेष योगदान रहा।


जिला संघ सक्ती के सर्विस रोवर एवं रेंजर ने शिविर में अपनी सेवा के द्वारा अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद से रोवर विद्यासागर, अभिषेक, अमित बंजारे , हलधर साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनियाकला से रोवर मयंक खूंटे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवराघटा से रोवर रणवीर चौहान, मुकेशखूंटे ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा खुर्द से रोवर लक्की सिदार, रोहन कुमार केवट, पुष्कर सिंह जगत और देवराज पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती से रेंजर खुशी खूंटे ,खिलेश्वरी कर्ष, खुशी यादव, लिपिका साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस से रेंजर ममता यादव ,अनीता पटेल, ज्योति बरेठ, सानिया बघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसानिया कला से रेंजर अनीशा सिदार ,मौल श्री सिदार ने सराहनीय कार्य किया। यूनिट लीडर बेसिक प्रशिक्षण की सफलता पर जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं यूनिट लीडर्स में हर्ष व्याप्त है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती से जिला मीडिया प्रभारी एवं यूनिट लीडर कार्तिक राम यादव की रिपोर्ट।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!