आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी अनूपपुर जिला में जैतहरी जनपद पंचायत के कई गांव आज भी बिजली और सड़क की समुचित व्यवस्था के लिए तरस रहें हैं

Date:

Share post:

अनूपपुर/शुभ संकेत: अनूपपुर जिला के जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई पडवनिया टोला वार्ड नंबर 17 के हरिजन विगत बीस वर्ष से लगातार बिजली बिल चुका रहे किन्तु उन्हें पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं हो रही। उस मुहल्ले में कुछ घर बैगा जनजाति के लोग हैं तो कुछ घर चर्मकार जाति के दलित लोग निवास करते हैं। आलम यह है कि मुहल्लेवासियों को दोहरा मार झेलना पड़ता है। उन्हें एक तरफ बिजली का बिल चुकाना पड़ता है, तो दूसरी तरफ दिया बाती जलाने के लिए तेल खरीदना पड़ता है। तब कहीं जाकर जैसे तैसे उनके बाल बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं।

सड़क तो वहां दूर की सपनों की तरह है कि न जाने उनके बाल बच्चे बरसात के दिनों में फिसल कर जमीन में गिर जाएं और कपडा खराब होने से आधे रास्ते से घर वापस आ जाते हैं। अब तो बिजली की समस्या को देखकर लोग वहां रिस्तेदारी करने में हिचकते हैं। मुहल्लेवासियों ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग किया है कि हमारे साथ भेदभाव बन्द कर, बिजली एवं सड़क का समुचित इन्तजाम किये जाने सम्बंधित विभाग को आदेशित किया जाए। ताकि आजादी की रोशनी मुहल्लेवासियों के घर तक पहुंच सके।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!