अनुपपुर/शुभ संकेत: मध्यप्रदेश सरकार के भ्रष्ट पुलिस अफसर ने एक गरीब रेहड़ी वाले की जान ले ली। अनुपपुर जिले के ग्राम जैतहरी के थाना प्रभारी के पुलिसिया कार्यवाही एवं दबाव के कारण मोहनलाल राठौर नामक रेहड़ी वाले ने आत्महत्या कर ली। मोहनलाल राठौर अंडा बेचने का व्यावसाय करता था, जिसे थाना प्रभारी जैतहरी के द्वारा अवैध शराब बेचने के झूठा आरोप तथा गिरफ्तार कर अंदर करने की धमकियां बार-बार दिया जा रहा था, पुलिस के ऐसे बार बार दबाव और धमकियों से परेशान होकर मोहनलाल ने आत्महत्या कर लिया।
जैसे ही इसकी खबर आसपास के दुकान वालों तथा ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने थानेदार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया। तथा मोहनलाल के हत्या के आक्रोश में ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया। मोहनलाल राठौर के चले जाने से उसके पत्नी एवं बच्चों का सहारा ही छीन गया है। ग्रामीणों ने मोहनलाल के आत्महत्या के आरोपी थानेदार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के आलाधिकारी इस पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं।