कोरबा/शुभ संकेत: पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के वार्ड क्रमांक 8 से पंच पद के प्रत्याशी गणेश सिंह यादव चुनावी मैदान में उतर गए हैं। गणेश यादव पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के समाजसेवी व जमीनी कार्यकर्ता हैं, जो लोगों की छोटे से बड़े समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा आगे रहते हैं। इसके पूर्व गणेश यादव विभिन्न सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर ग्रामीणों के शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं। यादव जी कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान का अगुवाई भी करते हैं, जिससे क्षेत्र में जागरूकता बढ़ी और लोग जागरूक हो अपने अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम हो पा रहें हैं।
