शुभ संकेत/रायपुर;-रेलवे यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी और छीनाझपटी की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। रोजाना ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिनसे यात्रियों को न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है।
हालांकि GRP और RPF की सतर्कता से समय-समय पर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जाती है। इसी कड़ी में रायपुर GRP ने एक बार फिर सराहनीय पहल करते हुए 76 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए हैं।
मोबाइल वापसी के दौरान भावुक क्षण भी देखने को मिले, जब कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने फोन मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। GRP और RPF की इस त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई के लिए लोगों ने आभार जताया और उनकी मेहनत की सराहना की।