जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला आयुक्त कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने दी बधाई…
स्काउट एवं गाइड की संयुक्त टोली रही आकर्षण का केंद्र…
शुभ संकेत/सक्ती: 15 अगस्त 2025 को पूरे देश ने आजादी का 79वां वर्षगांठ मनाया। सक्ती जिला मुख्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति परेड मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने राष्ट्रध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस आकर्षक मार्च पास्ट परेड में जिला पुलिस बल, नगर सेना, वनरक्षक, राष्ट्रीय कैडेट कोर जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की टोली ने भाग लिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की संयुक्त टोली आकर्षण का केंद्र रही। जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देशन में गैर व्यावसायिक वर्ग में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के स्काउट्स एवं गाइड्स की पलटन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने स्काउट्स एवं गाइड्स सहित प्रभारियों को बधाई दी है।

स्वाधीनता दिवस परेड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती की गाइड दीपिका पटेल, साक्षी जगत, खुशी जगत, देविका कंवर, विजयलक्ष्मी खर्रा, कविता सिदार, नंदिनी सिदार, पायल सिदार, संजना संवरा, निशा सिदार एवं कमांडर हीना महंत के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी के स्काउट फिरन दास महंत, हरीश कुमार यादव, रविंद्र कुमार सतनामी, रवि सारथी, किरण कुमार साहू, प्रकाश सारथी एवं गाइड प्रियंका यादव, जाह्नवी यादव, राधा यादव, लालसा जगत, आरुषि पाटले, प्रिया कुमारी गोड़, तनु साहू, संगीता सिदार, कामिनी गोड़, पायल धीवर, संध्या सोनवानी, नैना केंवट और दीपिका चौहान ने भाग लिया। बच्चों की इस उपलब्धि पर दोनों विद्यालयों के प्राचार्य सरोजिनी लकड़ा, एवं के.बी. रमन व संस्था के शिक्षकों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सक्ती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त दिलीप कुमार पटेल ने सराहना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया है। सक्रिय यूनिट लीडर एवं कार्यक्रम की उद्घोषक कमलादपी गबेल व व्याख्याता देवाशीष बनर्जी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अमरसिंह राज, सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश कुमार अग्रवाल तथा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सक्ती के सचिव भानुलाल महंत, जिला संयुक्त सचिव लक्ष्मी महंत, जिला सह सचिव जयंती खम्हारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) रामनारायण सायतोड़ा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सुनीता चौहान, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) चंद्रकांत राठिया, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) रंजिता राज एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं यूनिट लीडर्स ने हर्ष व्यक्त किया। बच्चों को परेड के लिए तैयार करने में प्रभारी यूनिट लीडर कार्तिकराम यादव, दुर्गेश कुमार साहू (सक्ती विकासखंड सचिव), किशन राम रात्रे, कलेश्वरी साहू एवं दुर्गेश्वरी सिदार का विशेष योगदान रहा है।


