कोरबा/शुभ संकेत: नगरीय निकाय चुनाव में अब कुछ ही दिन ही शेष रह गए है। आगामी 11 फरवरी को मतदान की तिथि है, जिस दिन क्षेत्र के मतदाता अपनी नगर सरकार चुनेंगे। यही वजह है कि चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी अब लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनकी समस्या जान रहे हैं।

इसी कड़ी में आज केंदईखार, साडा कॉलोनी, अटल आवास में महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल ने जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी के विचार धारा से अवगत कराते हुए मतदाताओं को पार्टी का मुख्य उद्देश्य बताया।

महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले को नशामुक्त जिला बनाना है, क्योंकि नशे से इंसान का तो नाश होता ही है, अपितु पूरे परिवार की भी तकलीफें बढ़ जाती है। नशामुक्ति की इस विचार धारा से महिलाओं में भारी उत्साह रहा। सघन जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे, इसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही।
