सक्ती/शुभ संकेत: संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (आयु वर्ग U -14) में शानदार प्रदर्शन करते हुए संत मदर टेरेसा विद्यालय गोबरा, विकासखंड डभरा, जिला सक्ति के होनहार छात्र मोक्ष यादव कक्षा – 7वीं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाकर पूरे सक्ति जिले का नाम रोशन किया है।

वहीं दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग टीम का हिस्सा बन मोक्ष यादव अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विद्यालय परिवार से संचालक महोदय, सभी शिक्षक गण एवं क्रीड़ा प्रभारी ने मोक्ष के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिससे ऐसे ही होनहार छात्र हमारे क्षेत्र और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।


