नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विनीता कंवर ने मितानिन रहते हुए कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका

Date:

Share post:

जन सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी: विनीता कंवर।

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक-66 डंगानियाखार पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विनीता कंवर ने अपनी सामाजिक सेवा के कारण जनता के बीच एक विशेष स्थान बनाया है। कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद थे और सामाजिक दूरी बनाए रखने को मजबूर थे, तब विनीता कंवर ने अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद की।

विनीता कंवर ने पूरे वार्ड में मितानिन का दायित्व निभाते हुए अपने स्तर पर जनता की तथा मानव सेवा में अपना बहुमूल्य समय व योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कई जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुँचाने का जिम्मा भी उठाया जिससे महामारी के कठिन समय में लोग भूखे न रहें। यह उनकी जनसेवा और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम था कि इस वैश्विक महामारी के समय में भी अपने जान की परवाह न करते हुए समाज सेवा में अपना सर्वस्व लगा दिया।

अपने इन्हीं समाज सेवा के ही कारण आज पूरे गांव वाले और भारतीय जनता पार्टी ने विनीता पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें वार्ड क्रमांक-66 से पार्षद प्रत्याशी बनाया है। अब वार्ड क्रमांक-66 डंगानियाखार की जनता के पास अपने समाज सेवक प्रत्याशी को चुनने का बेहतर अवसर है, जिससे विनीता समाज सेवा के कार्य को निरंतर रखते हुए देश के सेवा कार्य में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। विनीता कंवर की निःस्वार्थ सेवा और जनहित में किए गए कार्यों को देखते हुए, जनता से अपील की जा रही है कि वे नगर पालिक‌ निगम कोरबा वार्ड क्रमांक-66 डंगानियाखार के विकास के लिए उन्हें अपना समर्थन दें और वार्ड क्रमांक-66 डंगानियाखार के पार्षद के रूप में अपना सेवक चुनें।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!