अनूपपुर/शुभ संकेत: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर (म.प्र.) में दिनांक 29/07/2025 को Gainnwell India Mining company limited के लिए ओपन कैंपस का आयोजन रखा गया था। इस प्लेसमेंट कैंपस में कुल 182 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 78 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया।
चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन 40000/- रुपए है, ऐसा जानकारी चयनकर्ताओं द्वारा बताया गया है। कैंपस में Gainwell company के अधिकारी एवं आईटीआई के प्राचार्य श्री वेदलाल माहरा एवं बृजेंद्र चौधरी प्रशिक्षण अधिकारी (टी.पी.ओ.) एवं समस्त स्टॉफ का योगदान सराहनीय रहा।
अनूपपुर से संपादकीय सलाहकार नत्थूलाल राठौर…✍️


